सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में

 अच्छी-अच्छी बातें™️



जीवन जीने के लिए सबक तथा साथ दोनों 

आवश्यक होता है।माली पौधों में पानी 

प्रतिदिन देता है, लेकिन फल सिर्फ 

मौसम में ही आता है।इसीलिये जीवन में 

धैर्य रखें, हर काम अपने समय पर ही होगा।


यदि हारने की कोई संभावना ना हो, 

तो जीतने का कोई मतलब नहीं है।


“व्यक्ति” क्या है? ये महत्वपूर्ण नहीं है, 

लेकिन “व्यक्ति में” क्या है? 

ये बहुत ही महत्वपूर्ण है।

━━━━✧❂✧━━━━


बदलाव ही जीवन का सार है,

जहां बदलाव नहीं वहां जीवन नहीं।

━━━━✧❂✧━━━━


जो लोग अपनी सोच को नहीं बदल सकते,

वो जिंदगी में कुछ भी नहीं बदल सकते।

━━━━✧❂✧━━━━


क्या खूब जवाब था एक बेटी का

जब उससे पूछा गया की तुम्हारी दुनिया

कहां से शुरू होती है और कहां पर खत्म?

बेटी का जवाब था:

मां की कोख से शुरू होकर,

पिता के चरणों से गुजर कर।

पति कि खुशी की गलियों से होकर,

बच्चों के सपनों को पूरा करने तक खत्म।

━━━━✧❂✧━━━━



“जीवन” जितना सादा रहेगा,

“तनाव” उतना ही आधा रहेगा,


योग करें या ना करें, 

पर ज़रूरत पड़ने पर 

एक दूसरे का सहयोग ज़रूर करें।


लोग कहते हैं 

खाली हाथ आये हो,

और खाली हाथ जाओगे। 


पर ऐसा नहीं है,

लोग भाग्य लेकर आते हैं,

और कर्म लेकर जाते हैं

━━━━✧❂✧━━━━



देरी से बनो लेकिन कुछ बनो जरूर

क्योंकि समय निकलते लोग 

खैरियत नहीं, हैसियत पूछेंगे।

━━━━✧❂✧━━━━



कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा 

अपने जन्म के कारण नहीं,

बल्कि अपने कर्म के कारण होता है।

व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊंचा या नीचा बनाते हैं।

━━━━✧❂✧━━━━


धरती पर रहता इंसान दौलत गिनता है,

कल कितनी थी और आज कितनी बढ़ गई।


ऊपर बैठा ईश्वर हंसता है

और इंसान कि सांसें गिनता है,

कल कितनी थी और आज 

कितनी कम हो गई

━━━━✧❂✧━━━━



जो हुआ वह अच्छा हुआ, 

जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, 

जो होगा, वह भी अच्छा होगा।


तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? 

तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया? 

तुमने क्या पैदा किया, जो नष्ट हो गया? 


तुमने जो लिया, यहीं से लिया। 

जो दिया, यहीं पर दिया। 


जो आज तुम्हारा है, 

कल किसी और का था, 

कल किसी और का होगा। 


परिवर्तन ही संसार का नियम है।


Krishna_Vaani

━━━━✧❂✧━━━━


कामयाब लोगों के चेहरों पर

हमेशा दो चीजें होती है,

एक SILENCE और दूसरा SMILE.


अच्छी-अच्छी बातें ™️

━━━━✧❂✧━━━━


लड़कियां खिलौना नहीं होती जनाब,

पिता तो यूं ही प्यार से गुड़िया कहते हैं।


अच्छी-अच्छी बातें ™️

━━━━✧❂✧━━━━


रिश्ते इसलिए भी नहीं सुलझ पाते हैं

क्योंकि लोग गैरों की बातों में आकर

अपनों से उलझ जाते हैं।

Suvichar in hindi

━━━━✧❂✧━━━━


मान और सम्मान की लड़ाई में 

कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना पर 

किसी के सामने खुद को टूटने न देना।

खुद का सम्मान करोगे तभी दूसरों से मान पाओगे।


━━━━✧❂✧━━━━


🌺 सुप्रभात संदेश 🌺

समय जिसका साथ देता है,

वो बड़ों बड़ों को मात देता है।


अमीर के घर पर बैठा हुआ

कौवा भी सबको मोर लगता है,

और गरीब का भूखा बच्चा भी

सबको चोर लगता है।


इंसान कि अच्छाई पर 

सब खामोश रहते हैं

चर्चा अगर आपकी बुराई पर हो

तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं।

━━━━✧❂✧━━━━


जो लोग आज आप पर 

विश्वास नहीं कर रहे है

वो एक दिन सबको बताएंगे 

कि वो आपसे कैसे मिले थे।

━━━━✧❂✧━━━━


खुद से ही जीतने कि जिद्द है,

मुझे खुद को ही हराना है...

मैं भीड़ नहीं हूं दुनिया की,

मेरे अंदर एक ज़माना है।

━━━━✧❂✧━━━━


नई शुरुआत के लिए 

नए दिन कि नहीं,

बस नए नज़रिए की जरूरत है।

━━━━✧❂✧━━━━


Thememelogy.com


Tag-

सर्वश्रेष्ठ सुविचार

आज का सुविचार हिंदी में

सर्वश्रेष्ठ सुविचार 2021

शिक्षाप्रद सुविचार

हिंदी सुविचार संग्रह

एहसास सुविचार

सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में

बेस्ट सुविचार स्टेटस इन हिंदी

सच्ची बातें स्टेटस

अच्छी बातें स्टेटस

कुछ अच्छी बातें फेसबुक

सुबह-सुबह की अच्छी बातें

अच्छी बातें सुविचार

इंसानियत की कुछ अच्छी बातें

अच्छी बातें इमेज

जीवन की कुछ सच्ची और अच्छी बातें

Previous Post Next Post

Contact Form