सच्ची बातें । Truth of life




 परेड में पीछे मुड़ बोलते ही

पहला व्यक्ति आखरी और आखरी व्यक्ति पहले स्थान पर आ जाता है,

इसलिए जीवन में कभी आगे होने का घमंड और आखिरी होने का गम मत करना,

क्योंकि पता नही कब जिंदगी बोल दे

“पीछे मुड़”

------------------------------------------------------

बदनामी का डर तो उस व्यक्ति को लगता है,

जिस व्यक्ति में नाम कमाने की हिम्मत नही होती है।

------------------------------------------------------


हम सब एक दिन एक दूसरे को सिर्फ यह सोचकर भुला देंगे की,
वो तो मुझे याद ही नही करता है,
तो में उसे क्यों याद करूं।

------------------------------------------------------

जिस जगह पर आपका सम्मान नही हो,
वहां पर कभी जाना नही चाहिए,
और जो व्यक्ति आपका अपमान करे,
उसे कभी बुलाना नही चाहिए।

------------------------------------------------------

लोग कहते है की पैसों से सबकुछ खरीदा जा सकता है,
लेकिन में कहता हूं की कोई पैसे से टूटे हुए विश्वास को खरीद कर दिखाए।

------------------------------------------------------

अजीब बात है
दूसरे की सहायता करने का वक्त किसी के पास नही है,
लेकिन दूसरों के काम में बाधा डालने का वक्त सबके पास है।

------------------------------------------------------

समय और अपने
जब दोनों एक साथ चोट पहुंचाते है तो,
व्यक्ति बाहर से ही नही,
अंदर से भी टूट जाता है।

------------------------------------------------------

किसी को रुलाकर आज तक कोई भी हंस नही पाया है,
यही विधि का विधान है,
जिसे आज तक कोई समझ नही पाया है।

------------------------------------------------------

आवाज में भी कितनी अजीब शक्ति होती है,
कड़वे बोल बोलने वाले का शहद भी नही बिकता है,
और मीठे बोल बोलने वाले की मिर्च भी बिक जाती है।

------------------------------------------------------
Previous Post Next Post

Contact Form