अच्छी-अच्छी बातें । Great thoughts in Hindi



 

यदि आपको 

किसी एक से शिकायत है,

तो उससे बात कीजिये। 

लेकिन अगर आपको 

अधिकतर लोगों से शिकायत है,

तो खुद से बात कीजिये।।

--------------------------------------

एक समझदार इंसान की 

यह तीन खूबी हमेशा याद रखना: 

वह अपने से कमजोर इंसान को 

कभी भी नीचा नहीं दिखाता है, 

हमेशा उसका हाथ पकड़कर 

उसे आगे बढ़ाता है।

वह हमेशा अपनी गलतियों को मानता है,

उसे सुधारता है और कभी 

उसे दोहराता नहीं है।

वह हमेशा उचित समय आने पर ही 

जवाब देता है, बाकी समय चुप रहता है।

----------------------------------------

आपको अपने GOAL को पाने के लिए

ज़िद्दी बनना पड़ेगा क्योंकि

इतिहास स्कूल के टॉपर्स नहीं

बल्कि ज़िद्दी लोग रचते हैं।

----------------------------------------

हम ऐसे समाज में रहते हैं, 

जहां सुंदरता को रंग से देखा जाता है, 

शिक्षा को नंबरों से देखा जाता है और 

सम्मान पैसा देखकर दिया जाता है।

-----------------------------------------

भगवान श्री कृष्ण कहते हैं 

जो व्यक्ति अपने मन को 

नियंत्रित नहीं कर सकता,

उनके लिए उनका मन

दुश्मन के समान है।

--------------------------------------

दूसरों की प्रेरणा से हम 

चलना शुरू तो कर सकते हैं,

पर चलना हमें अपनी हिम्मत 

और मेहनत से ही पड़ेगा।

------------------------------------------

 

हमारे जीवन में कई बार संकट आते रहते हैं,

परन्तु हमें इन संकटों से कभी भी 

घबराना नहीं चाहिए,

क्योंकि इनकी उम्र अधिक नहीं होती।

सिर्फ जरूरत होती है संकट के समय में 

अपना संयम और साहस बनाए रखने की।

जिस प्रकार आज लगाया गया 

छोटा सा पौधा भविष्य में 

विशाल वृक्ष बनता है, 

उसी प्रकार वर्तमान में किये गए 

हर छोटे प्रयास भविष्य में 

बड़े परिवर्तन की ओर ले जाते हैं।

-------------------------------------------------

पेड़ कभी भी डाली 

काटने से नहीं सुखता,

पेड़ हमेशा जड़ काटने 

से ही सूखता है।

      

वैसे ही इंसान अपने 

कर्म से ही नहीं बल्कि 

अपनी छोटी सोच और 

गलत व्यवहार से हारता हैं।

-------------------------------------------------

किसी ने क्या खुब कहा है...

खुशियां आये जिंदगी में तो 

चख लेना मिठाई समझ कर।

जब गम आये ज़िंदगी में 

तो वो भी कभी खा 

लेना दवाई समझ कर।

-------------------------------------------------

इससे पहले कि परिस्थितियां

आपकी ज़िन्दगी कि दिशा बदले।

उठो, साहस दिखाओ और

बदल डालो।

x

Previous Post Next Post

Contact Form