अच्छी-अच्छी बातें । Suvichar Hindi me । Whatsapp Good morning Massage । Thoughts of Life । Suvichar for life in hindi । अनमोल विचार ।

 



यदि कोई भूल करोगे 
और उसे स्वीकारोगे नहीं,
तो वह भूल दोष में बदल जाएगी,
और वही दोष अपराध में।
तो साहस रखिए 
अपनी भूल को स्वीकार करने का,
क्योंकि यही आपकी भूल को सुधारने 
की दशा में सबसे पहला कदम होता है।
और स्मरण रखिए, 
यदि कुछ अपराध है तो वह है,
समय पर अपनी भूल स्वीकार ना करना।

━━━━✧❂✧━━━━

एक दिन दो मित्र 
काफी अरसे बाद एक दूसरे से मिले,
एक मित्र ने दूसरे से सहज ही पूछ लिया:
🤱🏻मां कैसी है?
कुछ पल चुप रहने के बाद दूसरा मित्र बोला:
अच्छी है, दो वर्ष से वृद्धाश्रम में है।
आज उनका जन्मदिन है,
मिलकर आया हूं।
फिर उसने पहले मित्र से पूछा:
तुम्हारी मां तुम्हारे साथ ही रहती है?
तब उसने दिल को छू देने वाली बात कही...
उसने कहा:
मैं अभी इतना बड़ा नहीं हुआ कि 
अपनी मां को रख सकूं,
मैं ही मां के पास रहता हूं, जन्म से।
━━━━✧❂✧━━━━
यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है।
पूछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना?
वो बोली:
भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
तिनका तिनका उठाना होता है।
━━━━✧❂✧━━━━
पेड़ पर क्षमता से
ज्यादा फल लग जाएं तो
उसकी डालियां टूटना शुरू हो जाती हैं।
और इंसान को
औकात से ज्यादा मिल जाएं तो
वह रिश्तों को तोड़ना शुरू कर देता है।
नतीजा,
आहिस्ता आहिस्ता पेड़
अपने फल से वंचित हो जाता है,
और इंसान अपने रिश्तों से।
━━━━✧❂✧━━━━
जहाँ हमारा स्वार्थ समाप्त होता है,
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है।
लोग कहते है कि 
आदमी को अमीर होना चाहिए और 
गांव के बुज़ुर्ग़ो का कहना है कि 
आदमी का जमीर होना चाहिए।
चित्र ही नहीं... चरित्र भी सुंदर हो।
भवन ही नहीं... भावना भी सुंदर हो।
साधन ही नहीं... साधना भी सुंदर हो।
दृष्टि ही नहीं... दृष्टिकोण भी सुंदर हो।।
━━━━✧❂✧━━━━
आग लगी थी मेरे घर में,
सब पूछने वाले आए,
हाल पूछा और चले गए।
एक सच्चे मित्र ने पूछा:
क्या क्या बचा है?
मैंने कहा कुछ नहीं,
केवल मैं बच गया हूं।
उसने गले लगाकर कहा:
दोस्त फिर जला ही क्या हैं!
━━━━✧❂✧━━━━
पांव में यदि जान हो तो 
मंजिल हमसे दूर नहीं।
आंखों में यदि पहचान हो 
तो इंसान हमसे दूर नहीं।
दिल मे यदि स्थान हो 
तो अपने हँमसे दूर नही है।
भावना में यदि जान हो 
तो भगवान भी हमसे दूर नहीं।
अगर कोई आप से उम्मीद करता है,
तो यह उसकी मजबूरी नहीं....
आपके साथ लगाव और विश्वास है।
━━━━✧❂✧━━━━
पेड़ कभी भी डाली 
काटने से नहीं सुखता,
पेड़ हमेशा जड़ काटने 
से ही सूखता है।
      
वैसे ही इंसान अपने 
कर्म से ही नहीं बल्कि 
अपनी छोटी सोच और 
गलत व्यवहार से हारता हैं।
किसी ने क्या खुब कहा है...
खुशियां आये जिंदगी में तो 
चख लेना मिठाई समझ कर।
जब गम आये ज़िंदगी में 
तो वो भी कभी खा 
लेना दवाई समझ कर।
━━━━✧❂✧━━━━
दूध में नींबू की कुछ बूंदे डालते ही,
दूध फट जाता है परन्तु
उसी दूध में कितनी भी चीनी डालो,
दूध नहीं फटता।
इसी प्रकार, अपने जीवन में
किसी भी व्यक्ति को स्थान देने से पूर्व
या उसके साथ घुलने मिलने से पूर्व,
▪उसके व्यवहार,
▪उसकी मंशा और
▪उसकी प्रकृति को
भली भांति समझ लो,
क्योंकि आप जल नहीं,
जिसमे हर कोई मिल जाएं।
इसलिए सतर्क रहो,
क्योंकि भूत की संगति का मूल्य
आपको वैसे ही चुकाना पड़ सकता है,
जैसे दूध नींबू में मिलकर चुकाता हैं।

━━━━✧❂✧━━━━







Plaese Egnor this Keyword Sarch_

समाज की अच्छी बातें अच्छी बातें विचार सच्ची और अच्छी बातें अच्छी बातें स्टेटस इंसानियत की कुछ अच्छी बातें अच्छी बातें शायरीजीवन में काम आने वाली बातें कुछ अच्छी बातें फेसबुक , सच्ची और अच्छी बातें Achi Batein/Achi Baatein In Hindi  Acchhi Baatein in Hindi. Best Motivational Suvichar suvichar for life, success, stress, students, school, parents, relationship, and much other topics

Previous Post Next Post

Contact Form