आज का सुविचार Hindi Suvicharrr 100+ Letest Hindi Suvichar अच्छी बाते

 •┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:

ज़िन्दगी में कुछ गलत हो जाये तो घबराना मत

क्योंकि दूध फटने पर वही लोग घबराते हैं जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता

------------------------------------------------------

ना तो इतने कडवे बनो कोई बर्दास्त ना कर सके

और नाही इतने मीठे बनो की कोई निगल जाए

------------------------------------------------------

  अगर तुमने कभी कोई चमत्कार होते नही देखा

तो खुद ही एक चमत्कार बन जाओ

------------------------------------------------------

  रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,

  दिल की शुद्धि होनी चाहिये।

     सत्य कहो,स्पष्ट कहो,

      कहो न सुन्दर झूठ,

      चाहे कोई ख़ुश रहे,

      चाहे जाये कोई रूठ।

------------------------------------------------------

मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खूबसूरत सच...

अगर उपवास करके भगवान खुश होते, 

तो इस दुनिया में बहुत दिनों तक 

खाली पेट रहने वाला भिखारी 

सबसे सुखी इंसान होता। 

उपवास अन्न का नहीं, विचारों का करें 

इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए।

------------------------------------------------------

ज़िन्दगी में कभी किसी बात पर टेंशन मत लिया करो। अगर टेंशन से आदमीं सफल हो जाता तो सबसे ज्यादा सफल दुखी लोग होते।

------------------------------------------------------

किसी को अगर आप ज्यादा भाव दोगे ,

वो आपकी भावनाओं को रद्दी के भाव बेच देगा,

तो खुद  को उतना ही लुटावो की बाद मे समेटने दिक्कत ना हो..!

------------------------------------------------------

ज़िन्दगी में जो भी करना है 

खुदा के भरोसे और अपने दम पर कीजिए,

लोगों के भरोसे पर नहीं क्योंकि,

लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं 

जब मिट्टी में मिलाना हो।

------------------------------------------------------

सच्चे रिश्तों की खूबसूरती

एक दूसरे की गलतियां बर्दाशत

करने में हैं क्योंकि

बिना कमी का इंसान तलाश करेंगे

तो अकेले ही रह जायेंगे

------------------------------------------------------

जिंदगी में कुछ अरमान बारिश की बूंदों की तरह होते है...

जिन्हें छूने की चाहत में हथेलियाँ तो भीग जाती है 

मगर हाथ हमेशा खाली रह जाते है...

------------------------------------------------------

मैं अपनी 'जिंदगी' में हर किसी को 

'अहमियत' देता हूं...

क्योंकि जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे 

और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...

'जिंदगी' जीने के लिए 'सबक' 

और 'साथ' दोनों जरूरी है।

------------------------------------------------------

कभी कभी हम धागे ही इतने कमजोर चुन लेते है कि पूरी उम्र ही गांठ बांधने में गुजर जाती है

------------------------------------------------------

दुनिया उन्हीं की खैरियत पूछती है जो पहले से ही खुश हों, जो तकलीफ में होते हैं उनके तो नंबर तक खो जाते है।

------------------------------------------------------

लाज़मी नहीं है कि 

हर किसी को मौत छूकर निकले,

किसी-किसी को छूकर,

जिन्दगी भी निकल जाती है 

------------------------------------------------------

महत्त्व इस बात का नहीं है कि 

आप कितने अच्छे हैं। 

महत्त्व इस बात का है कि 

आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं।

------------------------------------------------------

अगर ग्लास दूध से भरा हुआ है तो

आप उसमें और दूध नहीं डाल सकते

लेकिन  अगर आप उसमें चीनी डाले तो

चीनी अपनी जगह बना लेती है

और अपना होने का अहसास दिलाती है

उसी प्रकार अच्छे लोग हर किसी के दिल में

अपनी जगह बना लेते है।

------------------------------------------------------

समय दिखाई नही देता

पर बहुत कुछ दिखा जाता है

------------------------------------------------------

काम वही करना ठीक है

जिसे करके पछताना ना पड़े....

------------------------------------------------------

"उन व्यक्तियों के जीवन में आनंद 

और शांति कई गुणा बढ़ जाती है.!

जिन्होंने प्रशंसा और निंदा में 

एक जैसा रहना सीख लिया है.!!"

------------------------------------------------------

तड़फ होनी चाहिए कामयाबी के लिए

सोच तो हर कोई लेता है.....

------------------------------------------------------

हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये 

जो आपको खुश रखते है

बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए 

जो आपके बिना खुश नही रहते है !!

------------------------------------------------------

सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,

यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है,

जहाँ अंधकार को मिटाकर

सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।

------------------------------------------------------

हर मनुष्य राम बन सकता है आवश्यकता केवल इतनी है कि, उसे अपने अन्दर के रावण को पहले हराना होगा…

------------------------------------------------------

कुछ सिखाकर यह दौर भी गुजर जाएगा, फिर एक बार और इंसान मुस्कुराएगा, मायूस ना होना, इस बुरे वक्त से, कल, आज है और आज, कल हो जाएगा

------------------------------------------------------

शीशा कमज़ोर बहुत होता है 

मगर सच दिखने से घबराता नहीं है

------------------------------------------------------

मैंने गिनती सिखाई थी जिसको

वो पहाड़ा पढ़ा रहा है मुझे..!!

------------------------------------------------------

दुनिया अगर अच्छी होती

तो हम रोते हुए पैदा नही होते

------------------------------------------------------

बातें ऐसी मत करो

जिससे तुम्हारी परवरिश पर सवाल उठे

------------------------------------------------------

जलता हुआ मकान किसी दूसरे का है

ये जानकर हर शख्स ने राहत की सांस ली

------------------------------------------------------

लोगों का मुह बंद करने से अच्छा है

अपने कान बंद करलो

------------------------------------------------------

जो समय का सही लाभ नहीं उठाते,

वही लोग सदा समय की

कमी का रोना रोते हैं।

------------------------------------------------------

किसी भी बात का

इतना ज्यादा एनालिसिस ना करे

कि दिमाक को पैरालिसिस हो जाये

क्योंकि

भगवान ने ज़िन्दगी जीने के लिए दी है

पोस्टमार्टम करने के लिए नही

------------------------------------------------------

भरोसा हो तो चुप्पी भी समझ

 में आती है 

 अन्यथा शब्दों के गलत अर्थ

 निकलते हैं..!!

------------------------------------------------------

“सपने सच हो इसके लिए सपने देखने जरुरी है ।”

------------------------------------------------------

काम करने से पहले सोचना 

बुद्धिमानी होती है, 


काम करते हुए सोचना 

सतर्कता होती है और 


काम करने के बाद सोचना 

मूर्खता होती है।

------------------------------------------------------

केवल अपने विचारों को बदलकर

आप अपना भविष्य बदल सकते हैं।

------------------------------------------------------

मुझे एक किताब मिली जिसका नाम था

"किसी भी काम में सबसे अच्छा कैसे बने"

उस किताब में केवल एक पेज था जिसमे केवल एक शब्द लिखा था.

👇👇

✅ अभ्यास ✅

------------------------------------------------------

जिंदगी की पिच में

जरा ध्यान से खेलना।

सबसे करीब खड़े लोग

ही स्टम्पिंग करते हैं।

------------------------------------------------------

समय हर समय को बदल देता है !

बस समय को थोड़ा समय चाहिए !!"

------------------------------------------------------

वक्त बहुत धारदार होता है जनाब

कट तो जाता है मगर बहुत कुछ काटने के बाद

------------------------------------------------------

न कद बड़ा, न पद बड़ा, 

मुसीबत में जो साथ खड़ा,  

वो सबसे बड़ा!

------------------------------------------------------

गम न करें कि 

किसी की महफ़िल में आप 

शरीक न हो पाए,

कुछ ऐसा करिए जीवन में कि ....


आपकी महफ़िल में शरीक होना भी,

उनको ताउम्र याद रह जाए।।

------------------------------------------------------

सच  कहने  वाले बैठे  हुये  हैं

ज़मीन पर इक शख़्स झूठ बोल

 के उड़ता हवा में है

------------------------------------------------------

अपने मन को कंट्रोल करो,

 इससे पहले कि मन 

आपको कंट्रोल करे।

------------------------------------------------------

पेट में गया जहर सिर्फ एक व्यक्ति को मारता है और कान में गया जहर सैंकड़ों रिश्तों को मारता है,इसलिये काम करने वालों की कदर कीजिये,कान भरने वालों की कभी नहीं...

------------------------------------------------------

बात करने का मजा तो 

उन लोगों के साथ आता है, 

जिनके साथ बोलने से पहले 

आपको कुछ सोचना न पड़े।

------------------------------------------------------

पाप नि:संदेह बुरा है लेकिन

उससे भी बुरा है पुण्य का अहंकार

------------------------------------------------------

इंसान को हमेशा मौका 

नही ढूंढना चाहिये,

क्योंकि जो आज है 

वही सबसे अच्छा मौका है...

------------------------------------------------------

बात छोटी-सी लेकिन             

विचारणीय... मास्क कफ़न से

छोटा होता है मित्रों.. 

पहन लीजिए

  ------------------------------------------------------

खुद को इस काबिल बना लीजिए,

किसी के लेफ्ट में खड़ा होकर,

उसकी जिंदगी राइट की ओर मोड़ दे।

------------------------------------------------------

क़ुबूल कैसे करूँ उन का फ़ैसला कि ये लोग 

मिरे ख़िलाफ़ ही मेरा बयान माँगते हैं 

------------------------------------------------------

"गलतियां" सुधारी जा सकती हैं ,

"गलतफहमियां" भी सुधारी जा सकती हैं 

लेकिन..

"गलत धारणाएं" कभी सुधारी नही जा सकती

इसलिए किसी के प्रति कोई भी "गलत धारणा" 

बनाने से पूर्व अवश्य चिंतन एवं मंथन करे

कही आपकी गलत धारणाएं किसी के जीवन में 

दुख का कारण न बन जाएं....ख्याल रखें।

------------------------------------------------------

दुनिया के लड़ाई झगड़े से

जीतना कोई बड़ी बात नहीं है, 

आज नहीं तो कल वह हर कोई जीत सकता है। लेकिन जब आप अपनी

 जिंदगी की परेशानियों से जीतना सीख गऐ, तो समझ लेना कि आप ने सफलता प्राप्त कर ली है।

------------------------------------------------------

जिंदगी में परेशानियों से कभी दुखी मत होना।

क्योंकि परेशानियां सबको आती है।

लेकिन जब हम उन परेशानियों से सफलता

प्राप्त कर लेते हैं तो ऐसे लगता है कि वह

परेशानी कभी थी ही नहीं।

------------------------------------------------------

अगर मार्गदर्शन सही हो,

तो एक नन्हा सा दीपक भी,

किसी सूरज से कम नहीं।

------------------------------------------------------

जो खैरात में मिलती कामयाबी

तो हर शख्स कामयाब होता,

फिर कदर न होती किसी हुनर की

और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

------------------------------------------------------

तजुर्बा बता रहा हूं दोस्त, 

दर्द, गम, डर जो भी है 

बस तेरे अंदर है 

खुद के बनाए पिंजरे से 

निकल के देख, 

तू भी एक सिकंदर है...

------------------------------------------------------

अब नही है कद्र कोई यहाँ

किसी को एहसासों की...

हर किसी को फिक्र है तो बस

मतलब के ताल्लुक़ातो की...!!

------------------------------------------------------

दुनिया में इंसान को 

हर चीज़ मिल जाती है  

सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती

------------------------------------------------------

जब तक तुम डरते रहोगे

तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले 

कोई और लेता रहेगा

------------------------------------------------------

ज़िन्दगी में अगर कोई सबसे

 सही रास्ता दिखाने वाला

 दोस्त है तो वो है अनुभव 

------------------------------------------------------

कुछ तो बहुत अच्छा ज़रुर है सभी में ,

फिर ज़रा सी बुराईयों का हिसाब क्या रखना...!

------------------------------------------------------

ज़िन्दगी में एक ही नियम रखों

सीधा बोलो,सच बोलो और मुंह

 पर बोलो जो अपने होंगे वो

 समझ जाएंगे और जो नाम के

 होंगे वो दूर हो जाएंगे

------------------------------------------------------

“शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है, एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है।”

------------------------------------------------------

जीवन में आगे बढ़ने के लिए 

पहले खुद को अपने नज़रों में उठाइये, 

दुनिया की नजरों में तो स्वयं ही उठ जायेंगे 

------------------------------------------------------

दूसरों की गलती से भी सीखा करो, 

खुद की गलती से सीखने चलोगे 

तो सफलता जल्दी नहीं मिलेगी।

------------------------------------------------------

कोई हमारा बुरा करना चाहता है 

तो यह उसके कर्मों में लिखा जाएगा

हम क्यों किसी के बारे में बुरा सोच कर 

अपना वक्त और कर्म खराब करें।

------------------------------------------------------

ज़िन्दगी में उन लोगो से हमेशा दूर रहना

जो आपमे वो कमी बताते है 

जो आपके अंदर है ही नही

------------------------------------------------------

वक्त बहुत धारदार होता है जनाब

कट तो जाता है मगर बहुत कुछ काटने के बाद

------------------------------------------------------

अगर आ गए इस दुनिया मे 

तो जरूर कुछ करके जाना है, 

क्योंकि लोग बाते नही 

कारनामे याद रखते है।

------------------------------------------------------

हर  एक  की  सुनो

ओर  हर  एक  से  सीखो

क्योंकि  हर  कोई ,

सब  कुछ  नही  जानता

लेकिन  हर  एक

कुछ  ना  कुछ  ज़रुर  जानता  हैं।

------------------------------------------------------

रास्ते मुश्किल है पर 

हम मंजिल जरूर पायेंगे 

ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है 

इसे भी जरूर हरायेंगे। 


उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,

तलाश उसकी रखो जो अंधेरों में भी साथ दे....

------------------------------------------------------

ऊँचे ख्वाबों के लिए...

दिल की गहराई से काम करना पड़ता है


यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को...

मेहनत की आग में दिन-रात जलना पड़ता है

------------------------------------------------------

अच्छे समय से ज्यादा, 

अच्छे इंसान के साथ रिश्ता रखो..


अच्छा इंसान अच्छा समय ला सकता है,

लेकिन अच्छा समय अच्छा इंसान नहीं ला सकता..

------------------------------------------------------

बुझने लगी हो आंखे तेरी, 

चाहे थमती हो रफ्तार।


उखड़ रही हो सांसे तेरी, 

दिल करता हो चित्कार।


दोष विधाता को ना देना, 

मन मे रखना तू ये आस।


“रण विजयी” बनता वही, 

जिसके पास हो “आत्मविश्वास”

------------------------------------------------------


अभिमान नहीं होना

                चाहिए कि मुझे

 किसी की जरूरत

              नहीं पड़ेगी,


और यह वहम भी

        नहीं होना चाहिए

 कि सबको मेरी

         जरूरत पड़ेगी......!!


 ------------------------------------------------------

हौंसले बुलंद कर,

रास्तों पे चल दे,

तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा,


बढ़ कर अकेला तू पहल कर,

देख कर तुझको

काफिला खुद बन जाएगा....!!

------------------------------------------------------

कर्म करो तो फल मिलता है, 

आज नहीं तो कल मिलता है

जितना गहरा अधिक हो कुआँ, 

 उतना मीठा जल मिलता है!

------------------------------------------------------

सांप अगर घर में दिखाई दे 

तो लोग डंडों से मारते हैं, 

और यदि साँप शिवलिंग पर दिखाई दे 

तो दूध पिलाते हैं, 

लोग सम्मान आप का नहीं, 

आप के स्थान और स्थिति का करते हैं।

------------------------------------------------------

अगर किसी परिस्थिति के लिए

आपके पास सही शब्द नहीं है 

तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये, 

शब्द उलझा सकते है 

पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है!

------------------------------------------------------

तजुर्बा बता रहा हूं दोस्त, 

दर्द, गम, डर जो भी है 

बस तेरे अंदर है 

खुद के बनाए पिंजरे से 

निकल के देख, 

तू भी एक सिकंदर है...

------------------------------------------------------

जब  से  मुझे  पता  चला  है 

  कि  मेरा  आत्मविश्वास

        मेरे  साथ  है 

 तब से  मैने  ये  सोचना  बंद  

        कर  दिया 

  कि  कौन  मेरे  खिलाफ  है!

------------------------------------------------------

मीठा झूठ बोलने से अच्छा है 

कड़वा सच बोला जाए,

इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे 

लेकिन झूठे दोस्त नहीं।

------------------------------------------------------


"अभी कांच हूं इसलिए चुभ रहा हूं,

जिस दिन आईना बन जाऊंगा,

दुनिया देखेगी !"

------------------------------------------------------

सच्चे रिश्तों की खूबसूरती

एक दूसरे की गलतियां बर्दाशत

करने में हैं क्योंकि

बिना कमी का इंसान तलाश करेंगे

तो अकेले ही रह जायेंगे

------------------------------------------------------


  कोई भी "व्यक्ति" हमारा

  "मित्र" या "शत्रु" बनकर 

   "संसार" में नही आता

   हमारा "व्यवहार" और

"शब्द" ही लोगो को "मित्र"

    और "शत्रु" बनाते है!

------------------------------------------------------


   जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई 

        अधिक होती है,

     वहाँ नसीबों को भी 

       झुकना पड़ता है!

------------------------------------------------------

  सफलता के लिए सिर्फ 

       कल्पना ही नहीं,

  सार्थक कर्म भी जरूरी है

  सीढ़ियों को देखते रहना

      ही पर्याप्त नहीं है, 

सीढ़ियों पर चढ़ना भी जरूरी है.

------------------------------------------------------


   लाख दलदल हो पाँव 

         जमाए रखिये,

    हाथ खाली ही सही

    ऊपर उठाये रखिये,

  कौन कहता है छलनी में

   पानी रुक नहीं सकता,

        बर्फ बनने तक

   हौसला बनाये रखिये!

------------------------------------------------------


मुसीबत से निखरती है 

शख्सियत यारों...


 जो चट्टानों से ना उलझे 

वो झरना किस काम का ।।

------------------------------------------------------

अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस 

      दो ही तरीके हैं !


एक जो पसंद है उसे हासिल

       करलो या जो 

हासिल है उसे पसंद करना

          सीखलो !!

------------------------------------------------------


लंबी छलांगों से कही बेहतर है 

       निरंतर बढ़ते कदम...


यही एक दिन आपको मंजिल तक

            ले जाएंगे!

------------------------------------------------------


    हर सुबह इस यकीन

         के साथ उठो

   कि मेरा आज बीते हुए

     कल से बेहतर होगा!


------------------------------------------------------

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग

     जाना आसान होता है, 

जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है, 

   डरने वालो को नही मिलता

 कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालों के

     कदमो में जहांन होता है!

------------------------------------------------------


हालात वो ना होने दें 

कि होसला बदल जाये

 बल्कि होसला वो रखें की 

हालात बदल जाये

------------------------------------------------------

"व्यक्ति को मारा जा सकता है

     किन्तु विचारों को नहीं"

------------------------------------------------------


    अपनी बातों को सदैव

       ध्यानपूर्वक कहे

  क्योंकि हम तो कहकर 

         भूल जाते है,

लेकिन लोग उसे याद रखते है।

------------------------------------------------------

होकर मायूस न यूँ शाम की

     तरह  ढलते रहिये, 

जिंदगी एक भोर है सूरज की

   तरह निकलते रहिये

------------------------------------------------------


अच्छे काम में डर लगे तो

        याद रखना, 

 यह संकेत है कि आप का 

 काम वाकई में बहादुरी से

भरा है अगर इसमें डर और 

       रिस्क नहीं होता 

   तो हर कोई कर लेता!

------------------------------------------------------


“हमें किसी भी ख़ास समय

 के लिए इन्तजार नहीं करना 

चाहिए बल्कि अपने हर समय

 को ख़ास बनाने की पूरी तरह

  से कोशिश करनी चाहिए।”


 

Previous Post Next Post

Contact Form