Motivational Shayari & Motivational Quotes 2021 In Hindi

Motivational Shayari & Motivational Quotes In Hindi:- दोस्तों आजकल सभी लोग कही ना कही demotivate जरूर होते हैं तो वो motivate होना चाहते हैं तो ऐसे में उन्हें Motivational Quotes in Hindi & Shayari की जरूरत होती हैं तो आज कि इस पोस्ट में मैं आप सबसे Motivational Shayari & Quotes In Hindi में शेयर करूँगा

दोस्तों आजकल कोई अपने काम को लेकर demotivate होता होता हैं, कोई अपनी जिंदगी से हारकर demotivate होता हैं, कोई पढाई को लेकर demotivate होता हैं, कोई अपनी family से परेशान होकर demotivate होता हैं, या किसी भी प्रकार से demotivate होता हैं तो उसे motivate होने के लिए Hindi Motivational Thought या Inspirational Shayari & Quotes In Hindi की जरूरत होती हैं तो इस पोस्ट में आप सभी तरह के Hindi Motivational Quotes पढ़ पाएं गे



आजकल सभी लोग motivate तो होते हैं, और motivate के साथ साथ लोग अपने social media में भी शेयर करते हैं, वो सभी अपनी फीलिंग को social media के द्वारा express करते हैं, तो Motivational Shayari In Hindi पसंद आये तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करना


Best Motivational quotes 2021

 

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है

सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है

 

Daily Motivation


जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है

ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े
मस्त रहे,स्वस्थ रहे
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था


ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है
Whatsapp Motivational stuts 2021


हाथ का मजहब नही देखते परिंदे
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है

 हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने 


Motivational stuts in hindi 


लोग कमियां निकालते रहे मुझमे
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा

अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो ये उसकी बुरी आदत नही बल्कि आपकी काबिलियत है जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है

Motivational Shayari In Hindi

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है


ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

Motivational Quotes In Hindi Inspiring You To Be Successful, मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Motivational quotes images

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना, जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना, बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं, जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है, होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..

Success 21x90 Best Motivational Photos

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.

उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे

Acchi baate

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा
Best Motivational Shayari In Hindi

सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।

Motivational Shayari For Students In Hindi 

अकेले रहना बहुत अच्छा है

बजाय उन लोगो के साथ रहना

जो आपकी कद्र नही करते

 

 अच्छी किताबें और अच्छे लोग

तुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है


Success Quotes


 कोई नही यहां एतबार के काबिल

किसी को राज बताओगे…मारे जाओगे

 

Motivational Shayari 

Hindi


 चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा

आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त

कल बादशाहों में अपना नाम होगा


हम कुछ भी जीते जी नही पा सकते

जब तक हमारे अंदर उसके लिए

 मर जाने का जुनून न हो


  अगर अपनी औकात देखनी है

तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो


 Motivational Shayari In Hindi 2021


 

जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है

वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं

 

ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं, फरक तो बस रंगो का हैं, मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर.

 

किसी भी उम्मीद के बिना, हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना, क्योंकि किसी ने कहा है की, जो लोग फूल बेचते है, उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है.


One Line Motivational Quotes in hindi


1.या तो दिन आपके अनुसार चलता है या आप दिन के अनुसार चलते हैं ।


2.जो प्रेरित होना चाहते हैं वो किसी भी चीज से हो सकते हैं ।


3.ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है ।


4.शानदार जीत के लिए, बहुत मेहनत करनी पड़ती है ।


5.अपनी काबिलियत बस आप ही पहचान सकते हैं ।


6.सौभाग्य भी उसी को मिलता है, जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है ।


एक लाइन मोटीवेशन कोट्स


7.आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।


8.काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर तो सही ।


9.बड़ी कामयाबी पाने के लिए, छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है ।


10.बढ़ता वही है, जो बदलता है ।


11.कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें ।


12.आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है ।

बेस्ट हिन्दी मोटिवेशनल कोट्स इन हिन्दी

13.अगर आपने खुद को काबू करना सीख लिया तो आपके सपने भी कबूल हो जायेंगें ।


14.खुद की पहचान चाहिए तो अकेले चलना पड़ेगा ।


15.तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है, फेल होने के लिए तैयारी करना ।


16.एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम, करनी में ज़्यादा सफल होता है ।


17.महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।


Best Motivational Quotes in Hindi


18.यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं ।


19.अवसर उसी को मिलता है जिसमें काबिलियत होती है ।


20.सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते ।


21.कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें ।


22.अगर आप खुद में मजबूत हैं तो असफलता आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।


23.अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता ।


24.आपकी जीत आपकी मेहनत पर निर्भर करती है ।


25.संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं ।


26.जिस दिन आपको पता चल गया कि आप कर सकते हैं, तो फिर आप कर लेंगें ।


27.बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बस एक मजबूत सोच की ज़रुरत होती है ।


28.आपके पहले जोश भरे कदम से पता चलता है, कि आपकी सफलता कितनी बड़ी होगी ।


29.समस्या का गुलाम बनने वाले कभी खुद के भाग्य का निर्माता नहीं बन पाते ।


30.अपने आप को बदलने की कोशिश करो, भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा ।


31.आदतों को सफल बनाओ, आप खुद ब खुद सफल हो जाओगे ।


32.आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये, बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए ।


33.हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है ।


34.सफल होने के लिए आपको अपने काम से प्यार करना पड़ेगा ।


35.हमें अपना सपना जीने में बहुत डर लगता है, इसीलिए हर कोई अपना सपना नहीं जी पाता ।


36.गलती करने से मत डरिये, अगर सफलता पाना चाहते हैं तो गलतियों को सफलता का हिस्सा समझें ।


37.उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं ।


38.वो व्यक्ति कुछ नहीं पा सकता, जिसने उम्मीद खो दी है ।


39.काम वो है जो आपकी कमजोरी को चुनौती दे ।


40.प्रयास करने का एक सबूत होती है गलतियां ।


41.मेहनत पर ऐतबार करने वालों को अपने काम में खुदा नजर आता है ।


मोटिवेशनल कोट्स for Life

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

मोटिवेशनल कोट्स in English

ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी

मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स तो स्टडी हार्ड

पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी अबाउट लाइफ

क्यूट लाइफ कोट्स इन हिंदी 

Previous Post Next Post

Contact Form