लेटेस्ट हिंदी जोक्स । Letest Hindi Jokes Funny Hindi JOKE'S




-------++++++++++++---------

पढ़ाई के बाद अगर आपकी नौकरी नहीं लगती हैं तो......




आपकी 🎓डिग्री केवल रिश्ते की बात चलते समय बताने के काम आती हैं..!

-------++++++++++++---------

गोबर एक आलराउंडर पदार्थ है


     खेत में पड़े तो खाद,

     चूल्हे में पड़े तो ईंधन 


               और 

       दिमाग में पड़े तो"

     आशिक"बना देता है"


-------++++++++++++---------


जरूरी नहीं कि कुत्ता 🐶 ही

वफादार निकले,🤨













वक्त आने पर आपका वफादार भी

कुत्ता 🐶निकल सकता है😕😝


-------++++++++++++---------


अभी मैने एक दोस्त को मैसेज किया:

"Can we have Coffee together tommorow evening ?"


दोस्त का मैसेज आया - यार तेरी अंग्रेज़ी की बड़ी प्रोब्लम है..

मैंने पूछा - वो कैसे?

दोस्त : यार तूने Whisky की स्पेलिंग ही गलत लिखी है...😁😁



-------++++++++++++---------


एक ही विषय पर 6 शायरों का अलग नजरिया.... जरूर पढें :-


1- Mirza Ghalib: 1797-1869


"शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर,

या वो जगह बता जहाँ ख़ुदा नहीं।"


....... इसका जवाब लगभग 100 साल बाद मोहम्मद इकबाल ने दिया...... 


2- Iqbal: 1877-1938


"मस्जिद ख़ुदा का घर है, पीने की जगह नहीं ,

काफिर के दिल में जा, वहाँ ख़ुदा नहीं।"


....... इसका जवाब फिर लगभग 70 साल बाद अहमद फराज़ ने दिया...... 


3- Ahmad Faraz: 1931-2008


"काफिर के दिल से आया हूँ मैं ये देख कर,

खुदा मौजूद है वहाँ, पर उसे पता नहीं।"


....... इसका जवाब सालों बाद वसी ने दिया...... 


4- Wasi:1976-present


"खुदा तो मौजूद दुनिया में हर जगह है,

तू जन्नत में जा वहाँ पीना मना नहीं।"


वसी साहब की शायरी का जवाब साकी ने दिया 


5- Saqi: 1986-present


"पीता हूँ ग़म-ए-दुनिया भुलाने के लिए,

जन्नत में कौन सा ग़म है इसलिए वहाँ पीने में मजा नही।"


2020 में हमारे एडमिन के हिसाब से - 

6 - Admin Sahib:


"ला भाई दारू पिला, बकवास न यूँ बांचो,

जहाँ मर्ज़ी वही पिएंगे, भाड़ में जाएँ ये पांचों" 😝


-------++++++++++++---------



Sarch Keyword -

Pm kisan  , jokes , jokes in hindi  ,  hindi jokes  , jokes hindi duble mining  , whatsapp jokes  , hindi nonveg  , hindi very funny jokes  , hindi tweet blooper, whatsapp nonveg jokes, 

Previous Post Next Post

Contact Form